CAA-NRC को लेकर उत्तराखंड से आई ये खुशखबरी, मुस्लिम समुदाय ने मानी हार?

img

उत्तराखंड ॥ देहरादून में CAA-NRC के विरोध में चल रहा धरना अब खत्म हो गया है। बता दें ‎कि मुस्लिम समुदाय के लोग लगभग 38 दिन से ये प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों को हटाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था लेकिन देहरादून एसपी सिटी और जिला प्रशासन की टीम ने प्रदर्शनकारियों से बात की, जिसके बाद यह धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया।

बताया गया ‎कि देहरादून के परेड ग्राउंड में स्थित धरनास्थल में शाहीन बाग की तर्ज पर पिछले 38 दिन से मुस्लिम समुदाय का CAA-NRC विरूद्ध धरना चल रहा था। अपनी मांगों को लेकर समुदाय ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पूरा नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा, अभी सिर्फ़ स्थगित किया गया है। दूसरी ओर देहरादून के वसंत विहार इलाके से पुलिस ने दो ऐसे युवकों को अरेस्ट किया है जो दिल्ली की तर्ज पर देहरादून में भी हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे थे।

आपको बता दें ‎कि यूपी के रहने वाले दोनों युवक देर रात मुस्लिम कॉलोनियों में जा कर समुदाय के लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे थे। मुखबिरों की सुचना पर थाना बसंत विहार पुलिस ने दोनों युवकों को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया। देहरादून पुलिस प्रभारी डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि शहर में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरीके से अशांति फैलाएगा तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

पढि़ए-होली से पहले शाहीन बाग से आई ये बड़ी खुशखबरी!

Related News