img

देवभूमि के नैनीताल में हरियाणा की एक स्कूल बस खतरनाक दुर्घटना की शिकार हो गई है. इस एक्सीडेंट में अब तक स्कूली बच्चों और शिक्षकों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद रात में ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। 29 घायलों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है. हादसा नैनीताल से हरियाणा लौटते समय कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर हुआ।

जानकारी के अनुसार, हादसा राज्य के नैनीताल के घटगाड़ के नजदीक हुआ. इस दुर्घटना में स्कूल बस खाई में जा गिरी. घायलों को बचाया गया और उन्हें हलद्वानी और कालाढूंगी अस्पतालों में ले जाया गया, जहां कई लोगों की हालत गंभीर है। दुर्घटना शाम करीब 7 बजे हुई, सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ पुलिस और एनडीआरएफ के साथ मिलकर बच्चों को बाहर निकाला.

आपको बता दें कि ये हरियाणा के हिसार स्थित फ्यूचर पॉइंट पब्लिक स्कूल की स्कूल बस थी। नैनीताल घूमने आए शिक्षक एवं बच्चे। नलनी के पास हुई दुर्घटना में पांच महिलाओं, एक लड़के और ड्राइवर की मौत हो गई और बाकी घायलों का उपचार हलद्वानी में चल रहा है. फिलहाल हादसे में शामिल कार की पहचान नहीं हो पाई है.

जिलाधिकारी ने बताया कि शाम को मंगोली के पास एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. घायलों को हरसंभव बेहतर उपचार दिया जाएगा।

--Advertisement--