आज पीएम मोदी ने नई दिल्ली से देवघर के एम्स स्थित 10 हजारवें पीएम जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने झारखंड के कई जन औषधि केंद्र के लाभुकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा भी की।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि बाबा की भूमि से मुझे उद्घाटन करने का मौका मिला। अब गांव के लोगों को सस्ती दवा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा यही है कि आपका धन बचना चाहिए। आपको बीमारी से भी बचाना और आपके जेब में भी रुपए बचाना। इसका मतलब है मोदी की दवाई की दुकान। यहां दो हजार से ज्यादा दवाइयां 50 से 90 प्रतिशत दवाओं में डिस्काउंट मिलेंगी। पीएम जन औषधि केंद्र में सरकारी जेनरिक दवाइयों के अलावा कुल 1600 दवाइयां उपलब्ध होंगी।
तो वहीं पीएम मोदी ने देवघर के एक लाभार्थी से जन औषधि केंद्र के बारे में जाना और उनसे मिलने वाले फायदे के बारे में पूछा। प्रधानमंत्री के सवाल पर लाभुक ने कहा कि जन औषधि केंद्र से दवाई लेने से उनका 9 से 11 हजार रुपए का खर्च बच जाता है। प्रधानमंत्री ने झारखंड के रामगढ़ जिले में जन औषधि केंद्र चलाने वालीं फार्मासिस्ट से भी इस संबंध पर बातचीत की।
--Advertisement--