मणिपुर में बीते काफी महीनों से स्थिति बिगड़ती जा रही है। अब पूर्वोत्तर राज्य में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर पीटा गया है. इस घटना के बाद हर तरफ गुस्सा जताया जा रहा है। तो वहीं अब इस मामले में पीएम मोदी का बयान आया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी सभ्य समाज के लिए यह शर्मसार करने वाली घटना है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं? कौन है? वह अपनी जगह पर है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करें। खासकर हमारी माताओं बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं। घटना चाहे राजस्थान की हो, नाजायज छत्तीसगढ़ की हो, घटना चाहे मणिपुर की हो, इस देश में हिंदुस्तान के किसी भी कोने में, किसी भी राज्य सरकार में राजनीति वाद विवाद से ऊपर उठकर के कानून व्यवस्था का महत्व है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शक्ति से पूरी सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है उसको कभी माफ नहीं किया जा सकता।
_933216895_100x75.jpg)
_1701485246_100x75.jpg)
_1578377114_100x75.jpg)
_1470818903_100x75.jpg)
 (1)_476025079_100x75.jpg)