img

आर एन शर्मा
शाहजहांपुर 23 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जेल में आसाराम बापू (Asaram Bapu) का महिमामंडन करने के मामले मे जिलाधिकारी ने नोटिस भेजकर जेल अधीक्षक से जवाब मांगा है, तो वही अपर महानिदेशक जेल ने पूरे मामले की जांच के लिए उपमहानिरीक्षक बरेली को जांच सौंपी है।

shahjahanpur jail
shahjahanpur jail

अपर महानिरीक्षक जेल शरद कुलश्रेष्ठ ने लखनऊ से फोन पर संवाददाता को बुधवार को बताया कि शाहजहांपुर के जिला कारागार में आसाराम बापू के समर्थकों द्वारा जो सामग्री बांटी गई है एवं उनका महिमामंडन का जो आरोप है इस संबंध में इस पूरे मामले की जांच के लिए उपमहानिरीक्षक बरेली जोन को अधिकृत किया गया । जब जांच रिपोर्ट आएगी उसी आधार पर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगीl

दुष्कर्म के आरोपी बाबा आसाराम का फोटो लगाकर जेल में हुआ सत्संग, मचा बवाल

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जेल में हुई इस घटना का मीडिया में आई खबरों से उन्होंने स्वता संज्ञान लेते हुए पूरे मामले में जेल प्रशासन को नोटिस भेजकर जेल अधीक्षक से उनका पक्ष मांगा है और नोटिस का जवाब आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगीl

मामले की जानकारी लगते ही पीड़िता के पिता ने इस पूरे मामले में जांच की मांग की थी उन्होंने बुधवार को फोन पर बताया कि आसाराम बापू (Asaram Bapu) बलात्कार मामले में मुख्य गवाह कृपाल सिंह को 10 जुलाई 2015 को शाहजहांपुर के कैंट क्षेत्र में गोली मार दी गई थी। इसके बाद अगले दिन बरेली में इलाज के दौरान कृपाल सिंह की मौत हो गई थीl

उन्होंने बताया कि मृत्यु से पूर्व कृपाल सिंह ने मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान में संजय, अर्जुन तथा राघव के नाम भी बताए थे। इसी मामले में नारायण पांडे को जेल भेज दिया गया था तथा अर्जुन आज भी वांछित है तथा जेल में कार्यक्रम कर रहा हैl

पीड़िता के पिता ने बताया कि वह अधिवक्ताओं से बात कर रहे हैं और इस पूरे मामले को वह जोधपुर उच्च न्यायालय या सुप्रीम कोर्ट मे ले जाएंगेl

आपको बता दें कि शहर की एक छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम बापू (Asaram Bapu) के खास अनुयायियों ने सोमवार को जिला कारागार में पहुंचकर आसाराम बापू का एक होर्डिंग लगाया जिसमें उनका बड़ा फोटो लगा था। इसके बाद 75 कंबल तथा बापू की पत्रिका ऋषि प्रसाद का वितरण किया गया आरोप है ।

पंचायती चुनाव से पूर्व DIG व कमिश्नर ने थानों का दौरा किया शुरू, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

--Advertisement--