Ola Electric स्कूटर्स ने बाज़ार में मचाया धमाल, पहली सेल में ही कमाया इतने हज़ार करोड़

img

Ola ने कैब सर्विस के बाद अब दोपहिया वाहन के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है.आपको बता दें कि Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और Ola S1 Pro की बिक्री 15 सितंबर को शुरू हुई, इस बिक्री को ग्राहकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी ने बताया है कि दो दिनो 1100 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है.

अगली सेल 1 नवंबर से शुरू होगी

पहले दिन Ola को 600 करोड़ रुपये की सेल हुई थी, कंपनी का दावा है कि ये भारत में पूरे टू-व्हीलर सेगमेंट की एक दिन की बिक्री से भी ज्यादा है. इसके बाद से ऑटोमोबाइल सेक्टर में हलचल मच गई है. वहीँ कंपनी ने बताया है कि स्कूटर की बुकिंग खुली रहेगी, नए खरीदारों के लिए अगली सेल 1 नवंबर को आयोजित की जाएगी.

बुकिंग अमाउंट और बुकिंग की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बुकिंग 499 रुपये में ही होगी. Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने कहा कि जहां खरीद का पहला दिन हमारे और ऑटो उद्योग के लिए काफी अभूतपूर्व था, वहीं दूसरा दिन बस वहीं से आगे बढ़ा, जहां से पहला दिन खत्म हुआ था. ग्राहकों ने हमारे उत्पादों के लिए जो उत्साह दिखाया वह पूरे समय बना रहा.

Related News