img

छत्तीसगढ़ में पड़ रही खतरनाक गर्मी के चलते 16 जून से सभी सरकारी स्कूल खुलने का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने एक दिन पहले ही जारी किया था। मगर इसी दौरान प्राइवेट स्कूल भी खुलने वाले थे, अब एक दिन बाद बुधवार 14 जून को ही सीएम भूपेश बघेल का आदेश जारी हो गया है।

उन्होंने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि 26 जून से पहले सभी स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने साफ कहा है कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियां बढ़ाई जाए और तब तक सारे स्कूल बंद रखा जाए।

आपको बता दें कि 13 जून को स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि समस्त सरकारी स्कूल 16 जून से खुलेंगे। इसके अलावा 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। जबकि शुरुआती दस दिनों में विशेष कार्यक्रम भी होंगे, जिनका शेड्यूल सहित गाइडलाइन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई थी। लेकिन अब जब मुख्यमंत्री का आदेश जारी हो गया है तो यह रिशेड्यूल हो जाएगा। फिर ये सारे आयोजन 26 जून के बाद ही हो सकते हैं।

--Advertisement--