img

नयी दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स को पीठ पर खुजली होती है तो वह पास में ही खड़ी जेसीबी के एक्सवेटर के जरिए अपनी पीठ की खुजली मिटा रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को फनी बता रहे हैं तो कुछ इसे खतरनाक और गैर-जिम्मेदार बता रहे हैं।

Man Uses JCB Excavator To Scratch

क्या है वीडियो में

इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है। वीडियो क्लिप में निर्माण स्थल पर एक शख्स जेसीबी के पास खड़ा है और कपड़े से पीठ खुजाने की कोशिश करता है। लेकिन जब उसकी खुजली नहीं मिटती तो वो जेसीबी के सामने खड़ा हो जाता है। जैसे ही वो झुकता है तो जेसीबी एक्सवेटर उसकी पीठ की तरफ आता है और खुजाने लगता है। क्रेन ऑपरेटर बटन दबाकर जेसीबी के जरिए उसकी पीठ खुजा रहा था।

Ó┤¬ÓÁèÓ┤▒Ó┤é Ó┤ÜÓÁèÓ┤▒Ó┤┐Ó┤×ÓÁìÓ┤×Ó┤¥ÓÁ¢ Ó┤¬Ó┤┐Ó┤¿ÓÁìÓ┤¿ÓÁå Ó┤ÄÓ┤¿ÓÁìÓ┤ñÓ┤¥ Ó┤ÜÓÁåÓ┤»ÓÁìÓ┤»Ó┤¥

Ó┤¬ÓÁèÓ┤▒Ó┤é Ó┤ÜÓÁèÓ┤▒Ó┤┐Ó┤×ÓÁìÓ┤×Ó┤¥ÓÁ¢ Ó┤¬Ó┤┐Ó┤¿ÓÁìÓ┤¿ÓÁå Ó┤ÄÓ┤¿ÓÁìÓ┤ñÓ┤¥ Ó┤ÜÓÁåÓ┤»ÓÁìÓ┤»Ó┤¥

Posted by ABDUL NASAR on Sunday, October 11, 2020

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे कि वास्तव में कुछ भी हो सकता है।

 

--Advertisement--