img

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) द्वितीय का गुरुवार देर भारतीय समयानुसार 11.15 बजे निधन हो गया। वे 96 साल की थी। इस वक्त वे महारानी स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में रह रही थीं। खबरों की मानें तो वे पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रही थीं। इसी कैसल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। महारानी के निधन के बाद ब्रिटेन में शोक की लहर है और उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। पूरा शाही परिवार उस वक्त स्कॉटलैंड में मौजूद है। वहीं, एक महिला ने हैरान कर देने वाला दावा किया है। महिला का कहना है कि उसने महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) द्वितीय को उनके निधन के एक घंटे बाद बादलों के रूप में आसमान में देखा।

एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स में टेलफ़ोर्ड की रहने वाली लीन बेथेल ने अपने फ़ेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर में बादल दिखाई दे रहे हैं और इसे गौर से देखने पर ऐसा लगता है कि क्वीन एलिजाबेथ अपने सिग्नेचर हैट के साथ दिख रही है। हालांकि हमारा चैनल इस तरह के किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है।

लीन बेथेल ने फेसबुक पर शेयर फोटो के साथ कैप्शन भी दिया है “घर की तरफ ड्राइव करते हुए लेसी अचनाक चिल्ला उठी, मैं घबरा गई, फिर अब तक16,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं जबकि 9,600 कमेंट आ चुके हैं। इसे 33,000 से अधिक लोगों ने शेयर भी किया है। आपको बता दें कि स्थानीय समयानुसार गुरुवार दोपहर को शाही परिवार ने पुष्टि की थी कि 96 वर्ष की उम्र में महारानी का निधन हो गया। शाही परिवार के मुताबिक, महारानी एलिजाबेथ  (Queen Elizabeth) ने स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में “शांतिपूर्वक” इस दुनिया को अलविदा कहा। महारानी एलिजाबेथ ने लगभग 70 साल तक ब्रिटिश राजगद्दी संभाली थी।

मेडिकल सुपरविजन में थीं महारानी

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार दोपहर को महारानी एलिजाबेथ  (Queen Elizabeth) की तबीयत नाजुक होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद वे डॉक्टर्स की निगरानी में थीं। उम्र और बीमारी के चलते महारानी बाल्मोरल महल में रह रही थीं। यही से वे अपने सभी आधिकारिक काम निपटा रही थी। ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भी 6 सितंबर को यहीं आकर उनसे मुलाकात की थी और यहीं पर पीएम पद की शपथ ली थी।

Rahul Gandhi : कांग्रेस अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने दिया बयान, बोले- मैंने फैसला कर लिया

Badrinath Highway पर हादसा: खाई में गिरी मुंबई के यात्रियों की टैक्सी, चार की मौत, दो जख्मी

--Advertisement--