Omicron: देश के 21 राज्यों में फैला ‘ओमिक्रोन’ कुल मरीजों की संख्या हुई इतनी, बढ़ी मुसीबत

img

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन का खतरा देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। ये महामारी एक बार फिर देश के 21 राज्यों तक तक अपनी पहुंच बना चुकी है। बीते 24 घंटों के भीतर ओमिक्रोन वैरियंट के कुल 128 नए मामले सामने आये हैं। इन आंकड़ों के बाद देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है। हालांकि, ओमिक्रोन के 241 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं।

omicron

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसके सबसे अधिक मामले देखने को मिल रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है।
दिल्ली में ओमिक्रोन वैरियंट के केसों की संख्या बढ़कर 238 हो गई है जबकि महाराष्ट्र में 167 है। गुजरात में 73, केरल में 65 लोग ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। मौजूदा समय तक 143.15 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 77,002 है।

कोविड 9 हजार से अधिक मामले

कोरोना से इस समय रिकवरी दर 98.40 प्रतिशत है। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे उच्चतम दर है। इधर, ओमिक्रोन वैरियंट के खतरे के बीच कोविड के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में 9 हजार 195 नए मामले सामने दर्ज किये गए।

Related News