Omicron Variant: शरीर में हो रही इस परेशानी को न करें नजरंदाज, हो सकता है Omicron का लक्षण

img

लखनऊ। कोरोना (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है। हर कोई इस वैरियंट को लेकर काफी चिंतित है और इससे खुद को बचाने की प्लानिंग कर रहा है। हालांकि, अब तक ओमीक्रोन वैरियंट को लेकर जो भी बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक ये डेल्टा, अल्फा, बीटा आदि वैरियंटों से कई गुना तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है लेकिन यह उतना घातक नहीं है जितना कि पहले वाले वैरियंट रहे हैं।

OMICRON

ओमीक्रोन के लक्षणों को लेकर एक्सपर्ट्स इस वजह से भी चिंतित है क्योंकि इस वैरियंट से संक्रमित होने वाले अधिकतर मरीजों में कोई लक्षण नहीं नजर आ रहे हैं। हालांकि कोरोना के अन्य वेरिएंट में दिखने वाले कोई भी लक्षण आपके लिए चिंता का विषय हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ओमीक्रोन वैरियंट के लक्षण बेहद हल्के हैं और जो अध्कितर ज्यादातर मरीजों में मिले हैं वह है गले में खराश।

एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के डिस्कवरी हेल्थ के सीईओ डॉ. रेयान नोच ने बताया कि ‘डॉक्टरों ने ओमीक्रोन के मरीजों के लक्षणों में अलग तरह का पैटर्न देखा है।’ उन्होंने कहा कि सभी मरीजों में संक्रमण की शुरुआत गले में खराश से हो रही है। इसके साथ ही मरीजों में नाक बंद होना, सूखी खांसी, पीठ के निचले हिस्से और मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं। डॉक्टरों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि भले ये सभी लक्षण मामूली या हल्के लगें, लेकिन ओमीक्रोन संक्रमण को लेकर लापरवाही न बरतें, यह खतरनाक हो सकता है। वहीं ब्रिटिश हेल्थ एक्सपर्ट सर जॉन बेल ने भी इससे सहमति जताई है।

Related News