Omicron Variant: देश के 17 राज्यों में कहर बरपा रहा ओमीक्रॉन, यहां जानें कहां मिले कितने केस

img

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ये वैरियंट अब तक कुल 17 राज्य में अपनी पहुंच बना चुका है। देश भर में इस वैरियंट से कुल 415 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। साथ ही दिन प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस वैरियंट से संक्रमित 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। खास बात यह है कि इस वैरियंट से अब तक देश में एक भी मौत नहीं हुई है।

OMICRON VARIANT

ओमिक्रोन वेरिएंट के ताजा हालात

कुल मामले- 415
कुल रिकवरी- 115
कुल राज्य- 17

किस राज्य में कितने मामले

  • महाराष्ट्र- कुल मामले 108, रिकवरी 42
  • दिल्ली- कुल मामले 79, रिकवरी 23
  • गुजरात- कुल मामले 43, रिकवरी 5
  • तेलंगाना- कुल मामले 38, रिकवरी 8
  • केरल- कुल मामले 37, रिकवरी 1
  • तमिलनाडु- कुल मामले 34, रिकवरी 0
  • कर्नाटक- कुल मामले 31, रिकवरी 15
  • राजस्थान- कुल मामले 22, रिकवरी 19
  • हरियाणा- कुल मामले 4, रिकवरी 2
  • उड़ीसा- कुल मामले 4, रिकवरी 0
  • आंध्र प्रदेश- कुल मामले 4, रिकवरी 1
  • जम्मू कश्मीर- कुल मामले 3, रिकवरी 3
  • बंगाल- कुल मामले 3, रिकवरी 1
  • उत्तर प्रदेश- कुल मामले 2, रिकवरी 2
  • चंडीगढ़- कुल मामले 1, रिकवरी 0
  • लद्दाख- कुल मामले 1, रिकवरी 1
  • उत्तराखंड- कुल मामले 1, रिकवरी 0

राज्यों में लगने लगीं पाबंदियां

ओमिक्रोन वैरियंट की भयावहता को देखते हुए दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में पाबंदियां लगनी शुरू हो गयी हैं। इसके साथ ही चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में भी आज से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। यूपी में नाइट कर्फ्यू का रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगेगा। ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर सबसे चिंताजनक बात ये है कि इसके लक्षण सामने नहीं आ रहे।

सरकार ने दिए सतर्कता के निर्देश

सरकार ने कहा कि दुनिया कोरोना की चौथी लहर का सामना कर रही है। ऐसे में हमें अपनी सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता है। इसके साथ ही सरकार ने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपीली की है और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा है।

Related News