मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के लाडले बेटे अरहान खान ने दोस्तों के साथ मिलकर यू ट्यूब पर बिरयानी शो शुरू किया है। बिरयानी का फर्स्ट शो रिलीज हो चुका है, जिसमें अरबाज और सोहेल ने अरहान और उनके दोस्तों के साथ मिलकर शादी, तलाक और ब्रेकअप पर बात की अरबाज सोहेल दोनों ने इस बात का जिक्र किया कि आखिर क्या वजह होती है जो लोगों के रिश्ते टूट जाते हैं।
सोहेल कहते हैं, ऐसा तब होता है जब आपके रिश्ते में एक्साइटमेंट खत्म हो जाए। वहीं अरबाज कहते हैं, कोई भी रिलेशन सिर्फ एक बंदे की कोशिश से नहीं चलेगा। सोहेल कहते हैं हर चीज की एक्सपायरी डेट होती है। जैसे जब मेडिसिन लेते हो तो एक्सपायरी डेट के साथ आती है। रिश्ते में जब एक्साइटमेंट खत्म हो जाए और नेगेटिविटी आने लग जाए तब आपको उससे मूव ऑन कर जाना चाहिए।
वहीं अरबाज ने कहा कि कमिटमेंट बहुत जरूरी होती है। कई बार हम रिलेशनशिप में प्रेशर महसूस करते हैं। कुछ लोग रिलेशनशिप में सिर्फ रहने की उम्मीद रखते हैं। यह नहीं सोचते कि सामने वाले को भी इच्छा हो सकती है। इस तरह के रिलेशन में जाने का कोई फायदा नहीं होता है। किसी भी रिलेशन में एक इंसान को अपने पार्टनर की खुशियों पर निर्भर नहीं होना चाहिए। यदि रिश्ता खराब होने लगे उसे खत्म कर देना बेहतर होता है।
वहीं सोहेल ने कहा कि आपस में बातचीत करना जरूरी होता है। कई बार चीजें बातचीत करने से बेहतर होती है। रिलेशन जब खत्म होता है तो सामने वाले का भी खत्म हो जाता है। इसके बाद अरबाज कहते हैं, बेहतर होगा कि यदि आप अपने पार्टनर से दोस्त की तरह बात करें। यदि आप यह सोचेंगे कि आपको जज किया जाएगा तो ये आपकी समस्या है।
--Advertisement--