गांधी जयंती के शुभअवसर पर, भारत ने इस देश को भेंट की 41 एंबुलेंस और 6 स्कूल बसें

img
काठमांडू, 02 अक्टूबर, यूपी किरण। महात्मा गांधी के 151वीं जयंती के अवसर पर भारत ने नेपाल को 41 एंबुलेंस और 6 स्कूल बसें भेंट कीं। भारतीय राजदूतावास ने काठमांडू में बताया कि महात्मा गांधी के 151वीं जयंती पर भारत ने नेपाल सरकार को और 29 जिलों में काम कर रहे गैर लाभकारी संगठनों को 41 एंबुलेंस भेंट की हैं। इसके साथ ही नई दिल्ली ने नेपाल में कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए काठमांडू को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से लैस एंबुलेंस प्रदान किए हैं।
         
नेपाल के कोरोना से लड़ने के प्रयासों की सराहना करते हुए भारत ने अत्याधुनिक एंबुलेंस भेंट की हैं, जिसमें ट्रैवलिंग वेंटीलेटर, ईसीजी और ऑक्सीजन मॉनिटर के साथ अन्य सुविधाएं भी होंगी। 1994 से आज तक भारत ने नेपाल को कुल 823 एंबुलेंस भेंट की हैं।
भारत ने पहली बार 3 तरह की एंबुलेंस नेपाल को भेंट की हैं, जिसमें एडवांस लाइफ सपोर्ट, बेसिक लाइफ सपोर्ट और कॉमन लाइफ सपोर्ट है। यह तीनों कैटेगरी नेपाल के दिशानिर्देशों के हिसाब से बनाए गए हैं।

 

Related News