एक छोटी सी गलती और बुजुर्ग ने गंवा दिए 52 लाख रुपए, जानें पूरा मामला

img

पैसे का ऑनलाइन लेनदेन जहां एक तरफ बेहद सुविधा जनक होता है वहीं दूसरी तरफ अगर सावधानी ने बरती जाये तो नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। यही वजह है कि ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए। जरा सी भी लापरवाही भारी नुकसान पहुंचा सकती है और पैसे गलत अकाउंट में जा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के एक बुजुर्ग के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने गलती से एक क्लिक किया और उनके अकाउंट से 52 लाख रुपये किसी और के खाते में ट्रांसफर हो गए। आइए जानते हैं पूरा मामला..

online money transfar

एक रिपोर्ट के मुताबिक क्वींसलैंड के 88 वर्षीय बुजुर्ग मिस्टर लेटन ने गलती से 71,400 डॉलर (52 लाख 51 हजार से अधिक) अपनी कंपनी के बजाय गलत व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिये। अपनी इस गलती का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत बैंक से संपर्क किया तब तक देर हो चुकी थी। बताया जाता है कि बुजुर्ग लेटन ने 14 जून को अपने आईएनजी बैंक अकाउंट से एएनजेड अकाउंट में पैसे भेजे थे। बुजुर्ग को यह नहीं पता था कि उसने एएनजेड अकाउंट को गलत नाम से सेव किया था और गलती से पैसे किसी दूसरे व्यक्ति को भेज दिए।

पता चला है कि बुजुर्ग ने गलती से जिस व्यक्ति को पैसे भेजे थे उसने कथित तौर पर उसे वापस करने से इनकार कर दिया। बुजुर्ग और उसकी बेटी को तीन घंटे के बाद अपनी गलती का एहसास हुआ लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इधर जिस व्यक्ति के खाते में पैसे भेजे गए थे उसने उसी दिन सारा पैसा निकाल लिया। वहीं दोनों बैंकों ने लेटन को बताया कि वे अब कुछ नहीं कर सकते।

उधर जिस कंपनी को पैसे ट्रांसफर करने थे, जब उसे पैसे नहीं मिले तो उसने बुजुर्ग से संपर्क किया। कंपनी बुजुर्ग पर उसे पैसे देने का दबाव बना रही है, ऐसे में बुजुर्ग को अब अपना घर खोने का खतरा दिखाई दे रहा है। वहीं बुजुर्ग की बेटी ने कहा कि वह निराश हैं कि बैंक उनकी मदद करने में असमर्थ हैं. हालांकि, दोनों बैंकों ने और बुजुर्ग ने इस बारे में पुलिस में शिकायत की है. ऐसे में जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे गए हैं उस पर लीगल एक्शन लिया जा सकता है।

Related News