नई दिल्ली।। सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों की त्वचा रुखी हो जाती है। साथ ही क्रीम लगाने से त्वचा पर कालापन आने लगता है। दरअसल, रुखी त्वचा से चेहरे के टिशूज सिकुड़ जाते हैं और रंग सांवला होने लगता है। हालांकि, इस समस्या से सभी को निपटना पड़ता है।
लेकिन, ज्यादातर लोग ये नहीं जानते कि इस मौसम में अपनी त्वचा को कैसे स्वस्थ्य और गोरा रखा जाए। ब्यूटी एक्सपर्ट्स की मानें तो कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें निरंतर एक हफ्ता करने से ही कालेपन की समस्या दूर हो सकती है। आइये तो जानते हैं कौन सी वो 4 चीजें हैं जिनके इस्तेमाल से कालापन दूर किया जा सकता है।
क्या है वो 4 चीजें जिनसे गोरी होगी स्कीन
1. ब्लैक टी (काली चाय)
काली चाय को रूई में भिगोकर स्कीन पर लगाने से रंग गोरा होता है, साथ ही इसके पीने से टॉक्सिन्स दूर होते हैं और फेयरनैस बढ़ती है।
2. एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं। इसे सूखने के बाद ठंडे पानी से धो दें। इससे गोरापन बढ़ता है। एलोवेरा जूस पीने से चेहरे की चमक बढ़ती है।
यह भी पढ़ें. इन पांच चीज़ों से रहें दूर, वरना लड़कियाँ उड़ायेंगीं आपका मज़ाक
3. नारियल पानी
नारियल पानी को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। इसे दस मिनट बाद धो दें। नारियल पानी पीने से भी टॉक्सिन्स दूर होते हैं और फेयरनैस बढ़ती है।
4. नींबू का रस
नींबू के रस को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे सूखने पर धो लें। इससे काले धब्बे साफ होते हैं और गोरापन बढ़ता है। इससे चेहरे की चमक भी बढ़ी रहती है, रंग गोरा होता है।