नई दिल्ली ।। Asia Cup का आगाज 15 September से दुबई में होगा, इस महाकुंभ में एशिया की 6 टीमों ने भाग लिया है। इस महाकुंभ का शुभारम्भ बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच से होगा। आज हम बात करेगे Asia Cup में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-3 खतरनाक बल्लेबाजों के बारे में। तो आईये एक नजर डालते है आंकड़ो पे।
सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने Asia Cup में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। जयसूर्या ने 25 मैचों की 24 पारियों में 1220 रन बनाये है। जयसूर्या ने Asia Cup में 53.04 की औसत और 102.52 की औसत से बल्लेबाज़ी की है। जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 6 शतक लगाये है।
पढ़िए- 5 करोड़ रुपए की इस डील की वजह से टीम इंडिया को England में टेस्ट सीरीज़ गंवानी पड़ी
कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा ने Asia Cup के 24 मैचों की 23 पारियों में 1075 रन बनाये है। संगकारा ने सर्वश्रेष्ट व्यक्ति स्कोर 121 रन है। संगकारा ने 4 शतक और 8 अर्द्धशतक लगाये है।
विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान एवं विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने Asia Cup के 11 मैच खेलकर 613 रन बनाये है। विराट कोहली ने 3 शतक जड़े है। कोहली ने Asia Cup में 60 चौके और 4 छक्के जड़े है।
फोटो- फाइल
--Advertisement--