img

देशभर की मार्केट में बीते कल को धनतेरस की धूम देखने को मिली। खासतौर पर सोने और चांदी के शोरूम में लोगों का हुजूम देखने को मिला। यहीं नहीं लोगों ने बर्तन मार्केट में भी खूब शॉपिंग की। धनतेरस के शुभ दिन को देखते हुए लोगों ने अपनी क्षमता के हिसाब से मार्केट में जाकर खरीददारी की।

आभूषण बाजार में भीड़ की स्थिति ये थी कि लोगों को दुकान में एंट्री के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ा। धनतेरस पर लक्ष्मी गणेश की छोटी बड़ी प्रतिमाएं, चांदी के सिक्के, हटरी ग्लास और कटोरी खूब बिकी। ब्रांडेड सिक्कों की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली। गोल्ड जूलरी की डिमांड उम्मीद के हिसाब से कम रही।

दस-बीस ग्राम के सोने की गहनों की बिक्री ज्यादा रही। कान के झुमके, पायल, चुटकी, हल्के वजन के कंगन खूब बिके। बीते कल को बारिश होने के बावजूद बाजरा में भारी भीड़ रही।

एक अंदाजे के अनुसार धनतेरस पर देश में करीबन 41 टन सोना और लमसम 400 टन चांदी के गहने और सिक्कों की बिक्री हुई है। अब की लोगों ने ब्यूटीफिकेशन वाले बर्तन खूब पसंद आए। इसमें कॉपर, गोल्ड और रेनबो सेट की डिमांड खूब देखने को मिली। आए। उप्र से लेकर देश के अन्य शहरों में भी धनतेरस पर भीड़ देखी गई।

--Advertisement--