इस देश में आदेश- कोरोना वायरस के दौरान बरती लापरवाही, तो मिलेगी ये सजा

img

चीन के बाद दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस के मरीजों संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या शनिवार को 150,000 से अधिक हो गई। आधिकारिक सूत्रों से संकलित आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इटली में शनिवार (14 मार्च) को संक्रमण के 3,497 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे वैश्विक आंकड़ा 151,797 पहुंच गया।

आपको बता दें कि इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1400 से ज्यादा हो गई है. इटली की चिकित्सा सेवाएं भी चरमराई हुई हैं. ऐसे में इटली की सरकार ने फैसला लिया है कि जो भी व्यक्ति लापरवाही से कोरोना वायरस से अन्य लोगों को संक्रमित करेगा, उस पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा

गौरतलब है कि अगर कोई कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध होते हुए भी खुद को सेल्फ आइसोलेट यानी सबसे अलग-थलग न करे तो उसे 6 महीने से लेकर 3 साल तक की जेल हो सकती है. इसके साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है. वहीं इस आदेश में कहा गया है कि अगर कोई कोरोना से पीड़ित व्यक्ति अपनी वजह लापहवाही के साथ दूसरों को संक्रमित करता है तो उस व्यक्ति पर इंटरनेशनल मर्डर यानी अंतरराष्ट्रीय हत्या के जुर्म में 21 साल की जेल हो सकती है.

सिंधिया के BJP में शामिल होते ही मोदी सरकार को MP में लग सकता है बड़ा झटका

Related News