img

कांकेर।। बीजेपी के अंतागढ़ मंडल अध्यक्ष जीतू मरकाम ने क्षेत्रीय विधायक पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किए गए घोषणाओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय एमएलए बजट में करोड़ों रुपये के कार्य शामिल कराए जाने की बात कह कर तरीफें बटोर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अंतागढ़ से नारायणपुर तक की सड़कें धवस्त हो चुकी है। चारगांव माइंस से अंतागढ़ तक की सड़क भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। विकास के नाम से दंभ भरने वाले अंतागढ़ विधायक अनूप नाग करोड़ों रुपये के विकास की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ बजट में कार्यों को शामिल करा लेना ही उपलब्धि नहीं होती।

अंतागढ़ से नारायणपुर मार्ग जिसका ऐलान सीएम बघेल ने 2021 में की थी, जिसे बजट में शामिल कराकर अपनी पीठ वाहवाही करवाने वाले विधायक उसके लिए प्रशासकीय स्वीकृति नहीं दिला पा रहे हैं, जो सोचने वाली बात है।

बीजेपी नेता जीतू मरकाम ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सरपंचों को रबर स्टांप की तरह उपयोग कर नगरीय प्रशासन में करोड़ों के काम बगैर टेंडर के कराए जा रहे हैं, जिससे न केवल कर की चोरी हो रही है, बल्कि सरकार को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। 

--Advertisement--