संगठन सृजन अभियान से ही होगा मजबूत संगठन का निर्माण : डॉ. संजीव शर्मा

img

अशोक कुमार मैथिल

शाहजहांपुर। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी जनपद शाहजहांपुर के द्वारा जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार गुप्ता मुन्ना की अध्यक्षता में ब्लाक सिधौली के न्याय पंचायत भूडखेडा में एवं ब्लॉक पुवायां के न्याय पंचायत गंगसरा में संगठन अभियान की बैठकें संपन्न हुईं। और न्याय पंचायत अध्यक्षों का चयन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी डॉक्टर संजीव शर्मा एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और जनपद शाहजहांपुर के प्रभारी गुरमीत सिंह भुल्लर बैठकों में मौजूद रहे।

congresh 1

संगठन का जमीनी स्तर पर मजबूती से निर्माण

बैठकों को संबोधित करते हुए डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत ही संगठन का जमीनी स्तर पर मजबूती से निर्माण होगा और अच्छे कार्यकर्ता निकल कर सामने आएंगे। फिर हम मजबूती से लडने में सक्षम होंगे। गुरमीत सिंह भुल्लर ने कहा कि जब हम जमीनी स्तर पर मजबूत हो जाएंगे तब इन फ़िरकापरस्त ताकतों को फिर से आसानी से उखाड़ फेंकेंगे।

कांग्रेस कहीं से कमज़ोर नहीं

जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार गुप्ता मुन्ना ने कहा कि जनपद शाहजहांपुर की कांग्रेस कहीं से कमज़ोर नहीं है। बस हमारे लोगों ने मौन धारण कर लिया था। लेकिन अब जब देश और जनपद को फिर से जरूरत आन पड़ी है तो हम नेतृत्व को विश्वास दिलाते हैं कि ज़िला कांग्रेस शाहजहांपुर जल्द सबसे आगे खड़ी दिखाई देगी।

संचालन ज़िला उपाध्यक्ष प्रभारी संगठन अतित कुमार बागी ने किया इस दौरान मुख्य रूप से अनूप वर्मा, कृष्ण विनोद मिश्रा, अश्वनी द्विवेदी, अतित कुमार बागी, विश्ववदीप अवस्थी, फुरकान अहमद कुरैशी, सत्येन्द्र त्रिवेदी, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, गौरव त्रिपाठी, शरद कुमार गुप्ता पप्पू भैया, अरुनोद मिश्रा, आशीष तिवारी, अवनीश, अनिल कठेरिया शिववीर सिंह गुन्ना,रमेश तिवारी कृष्ण अवतार पांडेय सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।

Related News