img

Up kiran,Digital Desk : मार्च में आयोजित होने वाले ऑस्कर 2026 के नामांकनों का एलान आज गुरुवार को किया जाएगा। इस साल इस इवेंट को अभिनेता डेनियल ब्रूक्स और लुईस पुलमैन होस्ट करेंगे, जो ऑस्कर के लिए नॉमिनी फिल्मों के नामों का ऐलान करेंगे। भारत की तरफ से इस बार ‘होमबाउंड’ फिल्म नॉमिनेशन की दौड़ में शामिल है।

नॉमिनेशन कब और कैसे देखें?

नामांकन की घोषणा पूर्वी मानक समय (EST) अनुसार सुबह 8.30 बजे की जाएगी। भारतीय समयानुसार यह एलान शाम करीब 7 बजे होगा। भारतीय दर्शक इसे ऑस्कर की आधिकारिक वेबसाइट Oscar.com और Oscar.org पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा यह इवेंट फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।

इस साल ऑस्कर में विभिन्न श्रेणियों में विश्वभर की चुनिंदा फिल्मों की प्रतिस्पर्धा होगी, जिसमें भारत की ‘होमबाउंड’ को भी जगह मिली है। फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह गर्व का पल है और भारतीय दर्शकों के लिए यह खास अवसर होगा, जब वे अपनी फिल्मों की अंतरराष्ट्रीय पहचान का उत्सव मना सकेंगे।