img

Staff Selection Commission यानि की एसएससी ने 26,146 जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। कमीशन ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए वेबसाइट ssc.nic.in पर अप्लाई प्रोसेस शुरू कर दिया है।

बीती 18 तारीख को जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक अप्लाई प्रक्रिया 24 नवंबर को शुरू हुई और 28 दिसंबर को खत्म होगी। जो लोग मैट्रिक पास कर चुके हैं और 18 वर्ष से ज्यादा आयु के हैं, वे अपना एसएससी जीडी अप्लाई फॉर्म 2024 अंतिम तारीख से पहले जमा कर सकते हैं। जो लोग इस भर्ती एग्जाम के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वो जान लें प्रत्याशियों के चयन के लिए क्या प्रकिया है।

जानें सिलेक्शन की पूरी प्रकिया के बारे में

जो लोग जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पदों के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं, उन्हें सिलेक्ट होने के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में शामिल होना होगा। इसमें पास होने के बाद उम्मीदवारों का फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा। बता दें, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) इंग्लिश, हिंदी और 13 अलग अलग भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

वहीं एसएससी जीडी की रिटेन एग्जाम 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12, 2024 मार्च को आयोजित होगी। एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से कुछ पहले जारी कर दिया जाएगा।

--Advertisement--