img

सुप्रीम कोर्ट ने जरुरी फैसला सुनाया है कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने का फैसला वैध है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अनुच्छेद 370 एक अस्थाई प्रावधान था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का पीएम मोदी और देशभर के अलग अलग सियासी दलों ने स्वागत किया है। तो वहीं ये धारा हटने के बाद कश्मीर को बहुत फायदा हुआ है। आईये जानते हैं।

6 दिसंबर को सरकार ने संसद को बताया कि धारा 370 हटने के बाद से राज्य की अर्थव्यवस्था डबल हो गई है। 
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से चार साल में जीडीपी में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की जीएसडीपी डबल होकर 2.25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है, जो अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से पहले 1 लाख करोड़ रुपए थी। जीएसडीपी अर्थव्यवस्था के अलग अलग इलाकों की वृद्धि और सामाजिक -आर्थिक विकास को मापने के लिए एक अहम संकेतक है। ये अर्थव्यवस्था और लोगों के जीवन स्तर को दर्शाता है।
 

--Advertisement--