आजकल हम और आप ज्यादा रैम वाले फोन प्रेफर करते हैं। पहले दो जीबी रैम भी काफी होती थी पर अब तो वही चार जीबी रैम से भी काम नहीं चल रहा है। छह जीबी और आठ जीबी रैम स्टैंडर्ड बन गए हैं। यूजर्स को लगता है कि इतनी रैम तो उनके फोन में कम से कम होनी ही चाहिए। और मोबाइल कंपनियां जो हैं वो भी मोबाइल में कुछ ऐसे फीचर्स लेकर आ रही हैं जिनके जरिए आप अपने फोन की रैम बेहद आसानी से बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको कोई नया सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं करना है, न ही कुछ फिजिकल चिप यूज करनी है।
फोन की सेटिंग्स में बस एक फीचर है। उसके जरिए आप फोन में तीन जीबी चार जीबी तक रैम बढ़ा सकते हैं। इसको एक्सटेंडेड रैम, वर्चुअल रैम या फिर डायनेमिक रैम भी कहा जाता है और आजकल कंपनियां जो हैं इसी के नाम पर मार्केटिंग कर रही हैं। तो चलिए आज बात करेंगे वर्चुअल रैम की।
910 आई क्यू सेवन और अगर आप इस फोन की सेटिंग्स में जाएंगे तो देखेंगे कि रैम सेक्शन में एक जीबी प्लस थ्री जी में लिखा हुआ है। मतलब आठ जीबी रैम है और तीन जीबी रैम है। आई क्यू के इस फोन में 11 जीबी रैम है और इसकी रैम को आप 3 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
शाओमी एमआईयूआई तीन अपडेट में डायनेमिक रैम एक्सपेंशन फीचर दे रही है जिसके जरिए आप हर रेडमी शाओमी फोन की रैम जो है उसको तीन जीबी तक बढ़ा पाएंगे।
--Advertisement--