कम पैसों में करनी है यात्रा, तो गर्मियों में इन ठंडे स्थानों पर जाएं

img

क्या आप इस गर्मी में कम पैसों में अच्छी जगह घूमना चाहते हैं। आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे जहां जाने से आपको मजा तो आएगा ही साथ ही साथ पैसे भी कम खर्च होंगे।

पहला सुझाव- दार्जिलिंग का नाम आते ही दिल गॉर्डन गॉर्डन हो जाता है. यहां का नजारा देखकर आप हर परेशानी को भूल जाएंगे. गर्मियों के मौसम में आप यहां का यात्रा पर आ सकते हैं. दिल्ली से दार्जिलिंग के लए आप स्लीपर क्लास में 650 रुपए के लगभग खर्च करके पहुंच सकते हैं. यहां आप ट्रेडिशनल लोकल फूड का मजा ले सकते हैं।

दूसरा सुझाव- राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है माउंट आबू। ये नक्की झील और प्राचीन दिलवाड़ा मंदिरों के लिए मशहूर है. आप यहां जयपुर से जा सकते हैं. बता दें कि माउंट आबू में आप बजट के हिसाब से भी ठहर सकते हैं. यहां बहुत दामों में आप यात्रा कर सकते हैं।

तीसरी सुझाव- उपरोक्त सब स्थानों के बजाय, आप मसूरी और नैनीताल जैसे स्थानों पर भी जा सकते हैं. ये दोनों जगहें उत्तराखंड की सबसे मशहूर हिल स्टेशन में माने जाते हैं और आपका खर्चा भी कम आएगा। 
 

Related News