इस सरकारी बैंक में हैं आपका अकाउंट तो 30 दिनों में हो जाएगा बंद!

img

सरकारी बैंक पंजाब नेशनल ने उपभोक्ताओं को अलर्ट किया है कि अगर उनके खातों में तीन साल से किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है और उनमें कोई शेष राशि नहीं है तो उन अकाउंट को 30 दिनों बाद बंद कर दिया जाएगा। बैंक के अनुसार ये फैसला ऐसे खातों को दुरुपयोग से बचाने के लिए किया जाएगा।

बैंक ने मुताबिक तीन वर्ष की गणना 30 अप्रैल तक की जाएगी। डीमैट खातों से संबंधित खाते, सक्रिय स्थाई निर्देश वाले लॉकर, 25 वर्ष से कम उम्र के ग्राहक वाले छात्र अकाउंट, नाबालिगों के अकाउंट, एसएसवाई/ पीएमजेजेबीवाई/ पीएमएसबीवाई/ एपीवाई, डीबीटी जैसे मकसदों के लिए खोले गए खाते और कोर्ट, इनकम टैक्स विभाग या किसी अन्य वैधानिक प्राधिकरण के आदेश द्वारा फ्रीज किए गए अकाउंट को बंद नहीं किया जाएगा।

बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक प्रवासी ग्राहकों को भारत में यूपीआई पेमेंट करने के लिए अपने इंटरनेशनल फोन नंबर का इस्तेमाल करने की सुविधा दे रहा है। बैंक के प्रवासी ग्राहक किसी भी हिंदुस्तानी क्यूआर कोड को स्कैन करके, यूपीआई आईडी या किसी भारतीय फोन नंबर या भारतीय बैंक खाते में पैसे भेजकर यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

Related News