img

2023 विश्वकप का आज फाइनल खेला जा रहा है। भारत ने 46 दिन के बाद इस बड़े आयोजन में 47 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब आखिरी और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। विश्वकप की ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होंगी।

भारतीय क्रिकेट टीम की नजर 12 साल बाद एक बार फिर विजेता बनने पर है। ट्रॉफी के साथ जीतने वाली टीम पर पैसों की भी बारिश होने वाली है। फाइनल जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे? विनिंग प्राइज क्या है? रनर अप टीम को या फिर सेमीफाइनल खेलने वाली टीम को कितने रुपए मिलेंगे? आइए इन सभी सवालों के बारे में जानते हैं।

दरअसल, विश्वकप 2023 जीतने वाली टीम पर आईसीसी रुपयों की बारिश करने वाली है। आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। उसने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 83 करोड़ 29 लाख रुपए रखा था। इसमें से वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 40 लाख अमेरिकी डॉलर बतौर प्राइज मनी मिलेगी। यह भारी भरकम बारिश भारतीय रुपए में लगभग 33 करोड़ है। वर्ल्ड कप फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपए में साढ़े ₹16 करोड़ मिलेंगे। 

--Advertisement--