img

Up Kiran, Digital Desk: पटना में इन दिनों छोटे-मध्यम कारोबारी रातों की नींद खो बैठे हैं। चित्रगुप्त नगर इलाके में बैटरी का व्यापार करने वाले सुरेंद्र सिन्हा और उनके बेटे आशीष श्रीवास्तव को एक शख्स ने लगातार धमकी दी कि दो करोड़ रुपये नहीं दिए तो पूरे परिवार को देख लेंगे। सबसे डराने वाली बात यह कि कॉल करने वाला खुद को विधायक का करीबी बता रहा था।

पहले पापा फिर बहू और अब बेटे को धमकी

16 नवंबर को सबसे पहले सुरेंद्र सिन्हा के फोन पर कॉल आया। रंगदारी मांगते ही उन्होंने रॉन्ग नंबर बोलकर फोन काट दिया। छह दिन बाद 22 नवंबर को उसी नंबर से फिर घंटी बजी। इस बार आशीष की पत्नी ने फोन उठाया तो सामने से आवाज आई कि आपके पति यानी आशीष को उठा लेंगे।

सगुना मॉल का हवाला देकर मांगे पैसे

अगले ही दिन 23 नवंबर को आशीष के अपने फोन पर कॉल आया। फोन करने वाले ने अपना नाम सुमित सिंह बताया और कहा कि सगुना मोड़ के पास जो मॉल बन रहा है उसकी रंगदारी दो करोड़ है। आशीष ने हाथ जोड़कर समझाया कि हम तो सिर्फ बैटरी और स्पेयर पार्ट्स बेचते हैं, मॉल से कोई वास्ता नहीं। इतने पैसे कहां से लाएं? मगर सामने वाला टस से मस नहीं हुआ।

परिवार अब घर में कैद सा हो गया

आशीष बताते हैं कि अब घर के बाहर निकलते ही डर लगता है। बच्चे स्कूल नहीं जा रहे। दुकान खोलने में भी डर लग रहा है। रात को कोई बाइक की आवाज सुनाई देती है तो पूरा परिवार जाग जाता है। मोहल्ले के दूसरे कारोबारी भी परेशान हैं कि कहीं उनकी बारी तो नहीं आने वाली।