पाकिस्तान रच रहा नई साजिश, आतंकी की जगह हमले के लिए भेजेगा ये चीज़

img

लाहौर॥ पाकिस्तान सरहद पार हमले के लिए आए दिन नई नापाक करतूत रचता रहता है। खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार, पाकिस्तान प्री प्रोग्राम्ड ड्रोन से सरहदपार आतंकी हमले करेगा। पाकिस्तान कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान UN में भी कश्मीर मुद्दे को उठा चुका है।

इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी या GPS तकनीक नहीं होती है, यह ड्रोन प्री प्रोग्राम मोड पर कार्य करता है जो उड़ने के बाद अपने संपर्क का साथ छोड़ देता है और टारगेट की ओर बढ़ता है। आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कश्मीर में फिलहाल आतंकियों ने अपनी रणनीति बदली है। पहले ये पांच से 6 लोगों के ग्रुप में रहते थे पर अब 2 से 3 लोगों के ग्रुप में बंट गए हैं।

ये छोटे समूह भिन्न-भिन्न इलाकों में छुपने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसमें ज्यादातर वो लोग हैं जिन्हें अफगान युद्ध का अनुभव है, कुछ अभी शामिल हुए हैं जबकि बड़ी संख्या में लांचपैड पर मौजूद हैं, इनके पास अधिक युद्ध का अनुभव है लिहाजा सुरक्षा एजेंसियां उसी के अनुसार, अपनी रणनीति बना रही हैं।

पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों पर मोर्टार के गोले दागे जिससे सेना के दो पोर्टरों की मौत हो गई और 3 अन्य जख्मी हो गए। अफसरों ने बताया कि घटना के वक्त नियंत्रण रेखा पर सेना के पोर्टर काम कर रहे थे, उसी दौरान उन पर मोर्टार का गोला गिरा।

पढ़िए-अमेरिका की धमकी पर फिर बोला IRAN, कहा- हमला करने के लिए तैयार थी सैंकड़ों मिसाइलें

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि लगभग 11 बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास गुलपुर सेक्टर में मोर्टार के गोले दागे। उन्होंने बताया कि गोलाबारी में दो पोर्टरों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है और मारे गए पोर्टरों के शवों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Related News