
डेस्क. आयकर विभाग ने स्थायी खाता संख्या (PAN) आवेदन में पिता का नाम लिखने की अनिवार्यता खत्म करने का प्रस्ताव रखा है। मसौदा अधिसूचना के मुताबिक, अगर किसी आवेदक की मां अपने पति से अलग रहती हैं तो वह सिर्फ माता का नाम भी लिख सकता है।
अभी PAN आवेदन के फार्म-49ए और 49एए में पिता का नाम लिखना अनिवार्य है। हालांकि, PAN कार्ड पर माता या पिता में किसी एक का नाम दर्ज कराने का विकल्प दिया गया है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के मुताबिक, PAN आवेदन फार्म में संशोधन को लेकर आयकर विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक, मां के एकल अभिभावक होने और पिता का नाम जाहिर नहीं करने की स्थिति में माता का नाम उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। CBDT ने 19 सितंबर तक मसौदा अधिसूचना पर लोगों की राय मांगी है।
--Advertisement--