
नई दिल्ली॥ एक ओर मोदी सरकार जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए रणनीतियां बना रही है तो वहीं दूसरी ओर मिजोरम के एक मंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा बच्चों वाले मां-बाप के लिए एक लाख रुपए की नकद प्रलोभन राशि देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक उनके इस फैसले का उद्देश्य कम जनसंख्या वाले मिजोरम समुदायों को जनसंख्या वृद्धि को लिए प्रोत्साहित करना है। हालांकि, खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रोयते ने बच्चों की न्यूनतम तादाद की चर्चा नहीं की।
आपको बता दें कि ये ऐलान ऐसे वक्त में की गया है, जब देश के कई प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण नीति (population control policy) का समर्थन कर रहे हैं। रविवार को ‘फादर्स डे’ के अवसर पर मंत्री ने घोषणा की कि वह अपने आइजोल पूर्वी-2 विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक संतान वाले मर्द या महिला को एक लाख रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देंगे।
मंत्री ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ऐसे शख्स को एक सर्टिफिकेट तथा एक ट्रॉफी दी जाएगी। ऐसा बताया जा रहा है कि, प्रोत्साहन राशि का भार मंत्री के बेटे की एक कंस्ट्रक्शन कंसलेंसी कंपनी उठाएगी। मंत्री ने कहा कि मिजो समुदाय में जनसंख्या वृद्धि की कम दर गंभीर चिंता का सबब है।
--Advertisement--