img

Up Kiran, Digital Desk: पश्चिम बंगाल की सियासत में इन दिनों हलचल मची हुई है। मुर्शिदाबाद जिले से टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद जैसी दिखने वाली नई मस्जिद की नींव रखने का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया। अब खबर आ रही है कि खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बयान से बेहद नाराज हैं।

सूत्रों के मुताबिक ममता दीदी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी इस फैसले से पूरी तरह अलग है। विधायक को यह संदेश भी पहुंचा दिया गया है। एक दिन पहले ही टीएमसी के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने भी कबीर के बयान से किनारा कर लिया था। उन्होंने कहा था कि बंगाल की जनता सिर्फ ममता बनर्जी पर भरोसा करती है। बाकी किसी की बात का कोई मतलब नहीं।

पार्टी अब कोशिश कर रही है कि हुमायूं कबीर मन बदल लें। बुधवार को राज्य के मंत्री ब्रत्य बसु ने बताया कि विधायक से इस मुद्दे पर बात हो चुकी है। पार्टी नेतृत्व पूरा ध्यान दे रहा है। उम्मीद है कि गुरुवार को बहरमपुर में ममता बनर्जी की रैली में हुमायूं कबीर जरूर पहुंचेंगे। यह रैली SIR कानून के खिलाफ हो रही है। पार्टी ने विधायक को खास तौर पर न्योता भी भेजा है।

लेकिन हुमायूं कबीर अभी भी अपने फैसले पर अड़े हैं। उन्होंने फिर दोहराया कि 6 दिसंबर को नींव रखने का कार्यक्रम तय है। हालांकि उन्होंने जगह का नाम अभी तक नहीं बताया। पुलिस ने कोई अनुमति भी नहीं दी है। इस वजह से पूरा प्रशासन सतर्क हो गया है।