Party Politics: चुनाव से पहले बीजेपी एक और करारा झटका, अब ये नेता सपा में होगा शामिल

img

Party Politics.राजनीति में कब क्या हो जाये, कुछ कहा नहीं जा सकता। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, नेताओं की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर नेता उहा-पोह की स्तिथि में हैं। इलेक्शन 2022 से पहले बीजेपी को एक और करारा झटका लगा है। योगी सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया।

Minister Dara Singh Chouhan resigns - Party Politics

सूत्रों के अनुसार, वह जल्द ही अखिलेश यादव की पार्टी सपा में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, बीते कल को मंत्री पद और बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने अगल दो दिनों में कुछ और दिग्गजों के भाजपा छोड़ने की बात कही थी। (Party Politics)

आपको बता दें कि दारा सिंह चौहान ने राज्यपाल को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है कि पिछड़ों, वंचितों, दलितों, अन्नदाताओं व बेरोजगार लोगों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ पिछड़े व दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे दुःखी होकर मैं यूपी मंत्रि-मंडल से इस्तीफा देता हूं। (Party Politics)

हालांकि, इस फैसले के बाद अभी बीजेपी की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। कहा जा रहा है कि वह फिर दारा सिंह सपा ज्वाइन कर सकते हैं।(Party Politics)

यूपी में कांग्रेस को लगा करारा झटका, इमरान मसूद सपा में तो ये विधायक बीजेपी में शामिल

Politics of Clash : भाजपा और काँग्रेस समर्थकों में जमकर मारपीट, जानें पूरा मामला

मुख्य सचिव ने की विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा , अधिकारियों को दिए ये निर्देश

यहां ‘निर्भया’ जैसी दरिंदगी, किशोरी संग दुष्कर्म के बाद क्रूरता; प्राइवेट पार्ट में आई गंभीर चोटें

Related News