इस गांव के लोग मात्र दो हजार में बेंच देते हैं किडनी, वजह जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान

img

किडनी हमारे शरीर का एक अभिन्न अंग है। बिना किडनी के इंसान जी नहीं सकता। कई बार किसी की दोनों किडनी खराब होने पर उसे किसी दूसरे की किडनी ट्रांसप्लांट की जाती है तक वह जीवित रह सके। इसके लिए लोग लाखों करोड़ों तक खर्च कर देते हैं लेकिन नेपाल में एक ऐसा भी गांव है जहां के अधिकतर लोगों में मात्र दो हजार में अपनी किडनी बेंच दी है।

kidney vailly

जी हां इस दुनिया में ऐसे कई स्थान हैं, जो अपने अनोखेपन की वजह से काफी मशहूर हैं। आज हम आपको नेपाल के एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे, जहां अधिकतर लोग एक ही किडनी के सहारे जिंदा हैं। इस वज़ह से गांव का नाम ‘किडनी वैली’ है। कई लोग इसे किडनी वाले गांव के नाम से भी जानते हैं। हालांकि गांव का वास्तविक नाम होकसे है

गौरतलब है कि इस गांव के लगभग सभी लोग मात्र एक किडनी के सहारे जिन्दा हैं। इस कारण अक्सर यहां के लोगों को अक्सर कई गंभीर स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होती रहती हैं। आप में से कई लोग ये सोच रहे होंगे कि आखिर गांव के सभी लोगों के पास एक ही किडनी क्यों है? तो आइए अब हम आपको बताते हैं ऐसा बक्यो है ।

दरअसल, ‘किडनी वैली’ के नाम से फेमस होकसे गांव में काफी अधिक गरीबी है जिसकी वजह से यहां के लोग अपनी एक किडनी को बेचकर जीवन यापन करने पर मजबूर हैं। मालूम हो कि अपना पेट पालने के लिए यहां के लोग अक्सर अपनी एक किडनी को मात्र 2000 रुपये में बेच देते हैं। वहीं कई लोगों का कहना है कि इस गांव में मानव अंगों की तस्करी काफी अधिक होती है। अंगो की तस्करी करने वाले लोग अक्सर यहां के मासूम लोगों को झांसा देकर उनकी किडनी निकलवा लेते हैं और बेंच देते हैं।

Related News