पुलिस कर्मी के ट्रांसफर की खबर सुन रोने लगे लोग, विदाई के समय बरसाए फूल, Video Viral

img

इन दिनों एक सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी के तबादले के बाद उसकी विदाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी पर फूलों की बारिश की जा रही है। साथ ही पुलिसकर्मी समेत अन्य लोग रोते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो गुजरात के खेड़ब्रह्मा कस्बे के पीएसआई (पुलिस सब इंस्पेक्टर) विशाल पटेल की विदाई का है।

policekarmi

बताया जा रहा है कि खेड़ब्रह्मा में पुलिस सब-इंस्पेक्टर विशालभाई पटेल का स्थानीय लोगों और कर्मचारियों के बीच बेहद आत्मीय रिश्ता था। पीएसआई विशालभाई पटेल का ट्रांसफर होने की वजह से हर कोई भावुक था। तबादले की बाद पीएसआई विशालभाई पटेल के विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने उन पर फूल बरसाकर उन्हें विदाई दी। लोगों का ये प्यार देखकर पीएसआई विशालभाई पटेल भी भावुक हो गए और उनकी आंखों में भी आंसू आ गए।

जानकारी के मुताबिक साबरकांठा जिले के खेड़ब्रह्मा पुलिस स्टेशन में लगभग दो साल की तैनाती के बाद पीएसआई विशाल पटेल का ट्रांसफर कर दिया गया। उनके तबादले की खबर जब उनके शुभचिंतकों को हुई तो वे उन्हें विदाई देने के लिए एकत्र हो गए। लोगों ने पुलिस निरीक्षक विशाल पटेल पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं। लोगों द्वारा सम्मानित होने वाले विशाल पटेल अपने विभाग के अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए भी एक प्रेरणा हैं।

Related News