
नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से तो हर कोई वाकिफ है। बहुत से लोग उनकी स्टाइल को करते हैं। मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है। लोग उन्हें भी कॉपी करने लगे हैं। मुख्यमंत्री के चाल-ढाल और वेश की भी लोग नकल करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी ही एक तस्वीर छै हुई है जिसमें यूपी के ‘जूनियर सीएम’ नजर आ रहे हैं।
दरअसल बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा में सीएम योगी आदित्यनाथ के गेटअप में ‘जूनियर CM’ नजर आ गए। यह ‘जूनियर सीएम’ असली सीएम योगी के ग्रेटर नोएडा से पहले ही आ गए। ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर इस तरह से जूनियर सीएम को घूमता देख जनता हैरान हो गयी और खुश भी हुई। ग्रेटर नोएडा के लोग उस समय हैरान रह गए जब उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ के भेष में एक छोटा लड़का सड़कों पर घूमता दिखा। इस लड़के के आसपास उसी तरह से ब्लैक ड्रेस में कमांडो भी चल रहे थे जैसे सीएम योगी के आसपास चलते हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ को कॉपी करने वाले इस बच्चे का नाम अंकित है। वह दादरी का रहने वाला है। बता दें कि अंकित सीएम के ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आया हुआ था। इस दौरान बच्चे ने अपना लुक और चाल ढाल बिल्कुल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह कर रखा था। बच्चे का अंदाज देख वहां की जनता हैरान रह गई। कई लोग तो उसके सेल्फी भी लेने लगे। वहीं बहुत से ने जूनियर योगी के साथ अपना वीडियो भी बनाया।
फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग इस बाल योगी की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि ‘अरे इसने तो योगी जी का बचपन ही दिखा दिया।’ वहीं एक अन्य ने लिखा कि ‘बच्चे का स्टाइल एकदम योगी आदित्यनाथ से मिलता है।’ फिर एक कमेंट आता है कि ‘इस बच्चे ने बहुत ही अच्छे ढंग से योगी जी का स्टाइल कॉपी किया है। उसका अंदाज काफी हद तक सीएम योगी जैसा ही है।’
--Advertisement--