img

IND vs AUS के बीच खेले गए विश्व कप फाइनल में भारत को छह विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले से पहले सबको लगा जैसे भारत दो हज़ार तीन के फाइनल में मिली हार का बदला लेगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। भारत को एक बार फिर एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार तो एक मुद्दा रहा ही मगर एक और बड़ी चीज हुई। सुरक्षा में चूक।

विश्व कप में स्टेडियम में इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच एक उपद्रवी मैदान की भीड़ से कूद कर मैदान पर घुस गया और विराट कोहली को पीछे से पकड़ लिया। यह लड़का फिलिस्तीनी समर्थक था जिसने फिलिस्तीन समर्थन के टीशर्ट भी पहनी हुई थी और फिलिस्तीन के झंडे का मास्क भी पहना हुआ था। इस लड़के का नाम वेन जॉनसन बताया जा रहा है। यह युवक ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है। जॉनसन फ्री फिलिस्तीन की टीशर्ट पहनकर ग्राउंड में पहुंचा था। कुछ देर तक सब सकते में पड़ गए थे, मगर कुछ ही समय बाद उन्हें मैदान से बाहर खदेड़ दिया गया।

अब इस मामले में एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपको हैरान कर देगी। इस घटना का खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से कनेक्शन बताया जा रहा है। वही पन्नू जिसने फाइनल मैच को बाधित करने को लेकर एक धमकी भरा वीडियो जारी किया था। इस मामले में युवक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और उसने अपने बयान में कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया से हूं। मैं विराट कोहली से मिलने के लिए ग्राउंड में पहुंचा था। फिलहाल मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है।

इसके बाद जब यह जानकारी पन्नू तक पहुंची तो पन्नू ने ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ड्वेन जॉनसन को 10,000 डॉलर का इनाम देने की घोषणा कर डाली। एक वीडियो में पन्नू ने भारत के विरूद्ध जहर उगलते हुए कहा, जॉनसन ने ग्राउंड पर पहुंचकर गाजा और फिलिस्तीन को लेकर भारत के रुख के बारे में एक्सपोज कर दिया है। इसके लिए जॉनसन को 10,000 डॉलर का रिवॉर्ड देने की घोषणा करता है। जॉनसन के साथ हम खड़े हैं। 

--Advertisement--