img

PET 2022: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 के आयोजन में अब कुछ ही दिन शेष बचे है। आयोग के अनुसार PET 2022 की परीक्षा 15 से 16 अक्टूबर तक कराई जाएगी। इस परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इस परीक्षा मे शामिल होने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। PET की परीक्षा में लगभग 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं। इन आवेदकों के प्रवेश पत्र कुछ ही दिन में आयोग के द्वारी जारी की जाने की संभावनी हैं। उम्मीदवारों को यह सलाह हैं कि किसी भी जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

PET परीक्षा के स्कोर कार्ड की होती है एक वर्ष की वैधता

आपको बता दें कि यूपी एसएससी(UPSSSC) द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित किए जाने वाले PET परीक्षा का स्कोर कार्ड केवल एक ही वर्ष तक वैध रहेगा। साथ ही इसकी वैधता की गणना परिणाम जारी होने से एक वर्ष तक रहेगी। आयोग द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक यह स्कोर कार्ड 27 अक्तूबर 2022 तक मान्य रहेगा। जबकि वर्ष 2022 में यह पात्रता परीक्षा 15 और 16 अक्तूबर को कराया जाएगा।

इसमें शामिल है यें प्रमुख पद

आयोग ने यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2022 के पाठ्यक्रम को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया है। इस परीक्षा के माध्यम से ग्रुप सी के पदों पर नियुक्ति होती है। पीईटी 2022 की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को विस्तृत परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम से परिचित होना चाहिए। जैसा कि आयोग द्वारा दर्शाया गया है कि यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 में यूपी सहायक सांख्यिकी अधिकारी, यूपी लेखपाल, यूपी ग्राम विकास अधिकारी इत्यादि जैसी प्रमुख परीक्षाएं शामिल हैं। UPSSSC परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को 10 सेक्शन की तैयारी करनी होती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते है।

यह भी पढ़ें-Medical Education: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए चेतावनी,  चाइना में दाखिला लेने का न लें जोखिम

TECH NEWS: 10 हजार से कम के टॉप-5 लो बजट स्मार्टफोन,मोटोरोला-नोकिया समेत 5 कंपनियों के फोन में मिल रहे कई बेहतरीन फीचर्स

Dehradun: बुजुर्ग ने पत्नी के सिर पर मारा बैट, बाद में खुद ही पहुंचाया अस्पताल, मौत

UP Politics : ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश को ठहराया जिम्मेदार, जानें क्या कहा…

 

--Advertisement--