प्रधानमंत्री Narendra Modi के आगमन से पूर्व चालू हो जाएगा रामगंगा नदी पर बनने वाला पेट्रोन पुल

img

शाहजहांपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शाहजहांपुर आगमन से पूर्व प्रशासन कोलाघाट पर बन रहे पुल को लेकर अधिकारियों का दावा है कि 17 दिसंबर तक पैंटोन पुल को चालू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जलालाबाद से मिर्जापुर कलान बदायूं जाने वाले मार्ग पर बने बंगलौर रामगंगा नदी के ऊपर बनाए गए कोलाघाट पुल के अचानक ढह जाने के 15 दिन बाद भी पेट्रोन शुरू हो पाने से गुजरने वाले हजारों यात्रियों में शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

 bridge - Narendra Modi

लोगों ने पुल को शीघ्र चालू कराए जाने को लेकर तमाम विरोध प्रदर्शन भी किए परंतु जैसे ही शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली होने की सूचना प्राप्त हुई प्रशासन पुल बनाए जाने की प्रक्रिया में युद्ध स्तर पर जुट गया। इसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई सोमपाल सिंह और ज्ञानेंद्र शर्मा लगातार पेट्रोन पुल बनवाए जाने की प्रक्रिया में युद्ध स्तर पर लग गए। लगभग 100 मीटर लंबे इस पुल को बनाए जाने के लिए करीब 10,000 बोरी रेत की भरी हुई नदी में लगाई गई, जिससे नदी की धारा को कुछ कम किया जा सके और पुल निर्माण में तेजी लाई जा सके।

 bridge

पानी को अवरुद्ध किए जाने के लिए करीब 100000 बोरी रेत की लगाई गई

इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी के जेई ज्ञानेंद्र शर्मा ने बताया कि पुल बनाए जाने के लिए नदी पर 16 पीपे लगाए गए हैं जो कि 100 मीटर लंबे पुल बनाए जाने का कार्य कर रहे हैं। पानी को अवरुद्ध किए जाने के लिए करीब 100000 बोरी रेत की लगाई गई है। सभी पेट्रोन लग कर तैयार हो गए हैं, गाटर बिछाए जा रहे हैं। उसके बाद स्लीपर बिछाकर पुल को 17 तारीख की शाम तक अवश्य चालू कर दिया जाएगा। (Narendra Modi)

 bridge

इसको लेकर दो हाइड्रा दो जेसीबी मशीनें रात दिन काम कर रही हैं। इसकी मानिटरिंग कमिश्नर से लेकर जिलाधिकारी तक कर रहे हैं। नाव से नदी को पार करने वाले यात्रियों को पुल बन जाने के बाद राहत मिलेगी। इस समय लोगों को नदी पार करने के लिए नाव वालों को 20 से ₹50 देना पड़ रहा है। वहीं पैदल चलने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुल बन जाने के बाद इन लोगों को राहत मिलेगी। (Narendra Modi)

 

विक्की जैन की इस हरकत से शरमा गईं अंकिता लोखंडे, ससुराल पहुंच कर ऐसे पूरी की पहली रस्म

Related News