img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

नई दिल्ली।। क्या आप ने ऐसे गांव के बारे में सुना है। जहां लोग कपड़े नहीं पहनते न ही मॉर्डन दुनिया की तरह कोई फैशन बल्कि एक शानदार जीवन व्यतीत करते है। जी हां अपने सही सुना यहां की लाइफस्टाईल बहुत ही हैरान कर देने वाली है। हम बात कर रहे है, ब्रिटेन के स्पीलप्लाट्ज नामक गांव की।

इस गांव में पिछले 86 सालों से लोग बिना कपड़ो के रहते है। इस गांव को लोग दूर-दूर से देखने और यहां के वातावरण को जानने आते है। यहां बूढ़ा हो या जवान सब बिना कपड़ों के न्यूड रहते है।

इस गांव की खास बात ये है कि यहां जो भी घूमने आता है। उसे भी बिना कपड़ों के न्यूड रहना पड़ता है। इस गांव में खाने से लेकर स्विमिंग पूल तक की सभी व्यवस्था है। इस गांव की खोज 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने की थी। फिर यहां के लोगों ने फैसला किया की हम सब यहां एक अलग अंदाज में अपना जीवन व्यतीत करेंगे और प्राकृतिक रूप से जिन्दगी बिताऐंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/6586

9 Óñ©Óñ¥Óñ▓ ÓñòÓñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓñÜÓÑìÓñÜÓñ¥ 18 Óñ©Óñ¥Óñ▓ ÓñòÓÑÇ Óñ▓ÓñíÓñ╝ÓñòÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñÑ Óñ«Óñ¿Óñ¥Óñ¿Óñ¥ ÓñÜÓñ¥Óñ╣ÓññÓñ¥ Óñ╣ÓÑê Óñ╣Óñ¿ÓÑÇÓñ«ÓÑéÓñ¿

 

 

--Advertisement--