img

भारत से पाकिस्तान गए अंजू प्रसाद का नाम अब सुर्खियों में है। इससे पहले सीमा हैदर कौन है, इस पर सवाल जवाब जांच नतीजे तक भी नहीं पहुंचे थे कि अब भारत से अंजू का नाम भी सामने आ गया। सोशल मीडिया पर भी लोग अलग अलग तरह की अपनी राय रख रहे हैं। सीमा और सचिन की तरह ही अंजू और नसरूल्ला की दोस्ती भी इंटरनेट के जरिए हुई। दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई।

पाकिस्तान की सीमा बिना पासपोर्ट के अपने चार बच्चों के साथ सचिन के घर चली आई तो भारत की अंजू वीजा लेकर अपने पति और दो बच्चों को बिना बताए पाकिस्तान अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और वह भी उस जगह जहां पाक की सेना भी जाने से डरती है। वह जगह है खैबर पख्तूनख्वा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऐसी जगह है जहां पर जो आतंकी चाहते हैं वह करते हैं। आए दिन इस जगह में हमले होते रहते हैं। पाकिस्तानी सेना भी इस आतंकी संगठन के खिलाफ कोई भी आवाज उठाने से डरती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 सितंबर 2014 को पेशावर के सैनिक स्कूल पर हमला करके तहरीक ए तालिबान ने 126 बच्चों की हत्या करी थी। लेकिन 34 साल की अंजू का कहना है कि वह पाकिस्तान जाकर बहुत खुश है। 

--Advertisement--