नई दिल्ली ।। हैदराबाद के तेलंगाना पुलिस अफसर द्वारा खाकी को तार-तार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
www.upkiran.org
ये है मामला
वायरल वीडियो में पुलिस अफसर एक महिला गार्ड से पीठ की मालिश करवाते नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो तेलंगाना के गडवाल जिले के जोगुलम्बा का है। वीडियो में नजर आ रहे पुलिस अफसर असिस्टेंट इंस्पेक्टर के पद पर है।
पढ़िए- सिपाही ने शादी का वादा कर बनाये अवैध-संबंध, अब मिल रही है जान से मारने की धमकी
मामला सोमवार को सामने आया है। फिलहाल मामला पुलिस अधीक्षक एस. विजय के पास पहुंच चुका है। उन्होंने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए है। देखिए वीडियो-
After a recent incident of #Hyderabad where Saroornagar Inspector was caught on camera getting massage from a home guard, similar incident reported in Jogulamba Gadwal dist. ASI caught taking massage from woman constable #Telangana. CC @TelanganaDGP pic.twitter.com/5ztLgmjCzD
— Aashish (@Ashi_IndiaToday) November 13, 2017
हालांकि यूपी किरण इस वीडियो की पु्ष्टि नहीं करता है।
वीडियो सोशल वीडियो
इसे भी पढ़िए