पुलिस ने कंक्रीट के गड्ढे से निकाली करोड़ों की ज्वेलरी, जानें क्या था पूरा मामला

img

बिहार। बिहार के हाजीपुर में पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए करोड़ों की ज्वैलरी बरामद की है। बीते अक्टूबर माह में बिहार के हाजीपुर जिले में स्थित एक ज्वैलरी शॉप में हुई लूटपाट की घटना जितनी हैरान करने वाली थी, उतना ही हैरान कर देने वाला था उसे छिपाने के तरीका। लुटेरों ने करोड़ों की ज्वेलरी को लूटने के बाद उसे जमीन में दफन कर कंक्रीट डाल दिया था। अब पुलिस ने जमीन खोद कर लूटे गए जेवरात बरामद किये हैं।

BIHAR POLICE

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 23 अक्टूबर को हाजीपुर के एक ज्वेलरी शॉप से लूटेरों ने डेढ़ करोड़ से अधिक की ज्वेलरी लूट ली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश के बाद लूट कांड में शामिल 3 लुटेरों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि लूटी गयी ज्वैलरी को उन्होंने अपने घर के पीछे 4-5 फ़ीट जमीन गड्ढा खोद कर दबा दिया था और उसके उपर कंक्रीट डाल दी।

अब पुलिस ने जमीन खोद कर अभी जेवरात बरामद कर लिए हैं। इस मामले में वैशाली के एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कुछ जेवरात तो सभी अपराधियों के पास से बरामद हुए थे, लेकिन भारी मात्रा में जेवरात की बरामदगी संजय पासवान के घर के पीछे जमीन की खुदाई करने के बाद हुई।

Related News