शिक्षक भर्ती और 10 लाख रोजगार के मामले पर विधानसभा मार्च निकाल रहे भाजपा नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी। इस दौरान भाजपा के जहानाबाद जिला महासचिव विजय सिंह की मौत हो गई। सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा, बिहार पुलिस के द्वारा पटना में गिरफ्तार जहानाबाद जिले के विजय कुमार सिंह की क्रूर पुलिस लाठीचार्ज में मौत हुई।
हालांकि प्रशासन ने कहा है कि वो बेहोशी की हालत में मिले जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। भाजपा के विधान सभा मार्च में BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जब पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी तो उनके ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया, जिसमें उनको भी चोट आई। पुलिस का कहना है कि विधानसभा मार्च को डाकबंगला चौराहे पर रोकने की कोशिश की गई, लेकिन BJP नेता सुरक्षा घेरा को तोड़कर जबरदस्ती आगे बढ़ रहे थे। पुलिस ने मार्च को रोकने के लिए बल प्रयोग किया।
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारी डाकबंगला चौराहे पर धरने पर बैठे और किसी को चौराहे से गुजरने नहीं दिया। जब पुलिस ने सड़क खाली कराने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई। पुलिसकर्मियों ने समझाने की कोशिश की तो हाथापाई भी हुई। फिर पुलिस ने पानी की बौछारें की और आंसू गैस के गोले दागे। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा, पटना में हो रहे प्रदर्शन पर पुलिस का लाठीचार्ज निंदनीय है। लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। नीतीश कुमार की सरकार को सवालों का जवाब देना होगा। हमें इन सवालों को सदन में भी उठाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए हमने सड़कों पर उतरने का फैसला किया।
--Advertisement--