Russia-Ukraine Crisis पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन से 25 मिनट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बात, युद्ध रोकने की अपील

img

नई दिल्ली। यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine Crisis) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से 25 मिनट की बात-चीत में युद्ध रोकने की अपील की। गौरतलब है कि यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने बृहस्पतिवार को कहा था कि रूस के सैन्य आक्रमण के कारण उत्पन्न संकट पर भारत के रुख को लेकर उनका देश (यूक्रेन) ‘काफी असंतुष्ट’ है। साथ ही उन्होंने स्थिति को सामान्य बनाने के लिये भारत से समर्थन मांगा।PM Narendra Modi - Russia-Ukraine Crisis

पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की है। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच वर्तमान स्थिति पर विस्तार से बात हुई है। खबर के अनुसार पीएम मोदी ने जोर देकर कहा है कि बातचीत के जरिए ही समाधान निकाला जा सकता है। (Russia-Ukraine Crisis)

उनके अनुसार कूटनीति के जरिए ही शांति स्थापित की जा सकती है। पीएम मोदी ने पुतिन के सामने भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है। इसके अलावा पीएम ने हिंसा का छोड़ने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि बातचीत से मामले में हल निकाला जाना चाहिए। (Russia-Ukraine Crisis)

25 मिनट की बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे ज्यादा इसी बात पर जोर दिया कि युद्ध से किसी भी तरह का समाधान नहीं निकलने वाला है। पीएम मोदी के का कहना था कि अगर रूस के नाटों देशों संग विवाद हैं तो वो भी सिर्फ बातचीत के जरिए हल होने चाहिए। बातचीत में पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों पर भी विस्तार से चर्चा कर स्पष्ट कर दिया कि वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा भारत सरकार के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। बातचीत के अंत में दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि आगे भी हर मुद्दे पर मंथन किया जायेगा और कूटनीतिक चैनल को मजबूत करने का काम किया जायेगा। (Russia-Ukraine Crisis)

आपको बता दें कि यूक्रेन पर हमले को लेकर सभी देश चिंतित हैं और अमेरिका समेत पश्चिमी देश रूस पर कड़ा प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine Crisis) के आर्थिक असर और विवाद के चलते क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के प्रभाव को कम करने के तरीकों पर अपने कैबिनेट के अहम मंत्रियों के साथ बैठक की। मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल रहे।

Ukraine Russia War: छिड़ी जंग को खत्म करने के लिए भारत ने EU से की बात

Russia Ukraine Clash: जानें रूस नाटो से क्यों चिढ़ता है, बरसो पुरानी है दुश्मनी

Poonam Pandey ने क्यों विश्वकप 2011 के दौरान दिया था कपड़े उतारने वाला बयान, जानें

Ukraine Russia War: दहशत में यूक्रेन के लोग, रूस ने 12 शहरों में किया हमला

यूपी में किसान की गला रेतकर हत्या, खेत में मिली लाश; तीन लोगों पर केस दर्ज

Gangubai’s reaction: एक्ट्रेस कंगना रनौत के बयान पर आलिया ने दिया रिएक्शन

Related News