img

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने अभिनय का डंका बजाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Controversy) इन दिनों लखनऊ में हैं। हालांकि उनके इस लखनऊ विजिट का राजधानी वासी जमकर विरोध कर रहे हैं। पिछले दिनों लंदन से भारत आईं PC कुछ समय तक मुंबई में एक हेयर प्रोडक्ट के प्रमोशन में बिजी रही। उस वक्त माना जा रहा था कि वे मुंबई से सीधे अमेरिका रवाना हो जाएंगी लेकिन अब वह लखनऊ पहुंची हुई हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Controversy) को सोमवार को शहर की अलग-अलग आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों से मिलते देखा गया। इसी बीच उनके विरोध की खबरें भी सामने आने लगीं।

इस दौरान लखनऊ के गोमतीनगर में इलाके में जगह-जगह प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Controversy) के पोस्टर्स लगाए गए हैं जिन पर रेड कलर का क्रॉस बनाया गया है और लिखा गया है- तुम्हारा नवाबों के शहर में स्वागत नहीं है। हालांकि शहर भर में ये पोस्टर्स किसने और क्यों लगवाएं हैं इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोश्शि कर रही है कि ये पोस्टर्स क्यों और किसने लगवाए हैं। आपको बता दें कि अभी तक पोस्टर्स लगाने और विरोध प्रदर्शन करने के पीछे की वजह भी साफ नहीं है। (Priyanka Chopra Controversy)

ये है प्रियंका का शेड्यूल?

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Controversy) यूनिसेफ के एक प्रोग्राम के तहत लखनऊ पहुंची हैं। वह 2 दिन तक लखनऊ में रहेंगी और इस दौरान वह लोक बंधु अस्पताल का भी दौरा करेंगी और वन स्टॉप सेंटर 181 महिला हेल्पलाइन भी जाएंगी। इसके बाद एक्ट्रेस न्यू बॉर्न केयर यूनिट और महिला चिकित्सालय और गोमतीनगर स्थित यूनिसेफ कार्यालय का भी विजिट करेंगी।

How To Free UP Gmail Full Space: इस फ़िल्टर फीचर का इस्तेमाल कर Gmail से हटाएं फालतू चीजें 

T20 World Cup 2022: अश्विन ने फील्ड में की ऐसी हरकत, देखकर छूट जाएगी हंसी, Watch Video

--Advertisement--