दिक्कत: यहां की तहसील में नहीं होती मुकदमों की सुनवाई, जाना पड़ता है इतने किमी दूर

img

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की तहसील जलालाबाद में सिविल जज का कार्यालय है लेकिन विडंबना यह है इस कार्यालय में जलालाबाद क्षेत्र सर्किल के केवल परौर व कलान थाने के ही मुकदमा सुने जाते हैं जबकि तीन अन्य थाने जलालाबाद अल्लाहगंज बा मिर्जापुर के लोगों को शाहजहांपुर 50 से 60 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।

UP SHAHAJAHAPUR

गौरतलब है कि जलालाबाद क्षेत्र सर्किल में जलालाबाद अल्लाहगंज मिर्जापुर कलांन,परौर और आंशिक रूप से मदनापुर थाने का इलाका आता है, जिसकी सुनवाई के लिए सरकार ने जलालाबाद में मुंसिफ कोर्ट बस सिविल कोर्ट की स्थापना की है।

UP SHAJAHANPUR

 

यहाँ पर एक जज साहब बैठते हैं जो केवल परौर और कलान थाने की मुकदमा ही सुनते हैं और निस्तारण करते हैं जबकि अन्य थाना क्षेत्र के ग्रामीणों व वकीलों को 50 से 60 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पर जाना पड़ता है।

UP SHAHAJAHAPUR

लोगों के मुकदमों की पैरवी व सुनवाई के लिए कई बार वकीलों ने हड़ताल भी की जिला जज और सुप्रीम कोर्ट से भी आग्रह किया। बावजूद इसके अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

UP SHAHAJAHAPUR

जलालाबाद सर्किल क्षेत्र के जनता की सबसे बड़ी समस्या है जिस पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं सरकारों को ध्यान देना चाहिए। एक तरफ जहां सरकार जनता के लिए सस्ते और सुलभ न्याय का दावा करती है। वहीं दूसरी ओर जलालाबाद की जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है जिसके लिए वकील लामबंद होना शुरू हो गए हैं।

Related News