
अजब-गजब॥ समाज से बहुत दूर पड़ चुकी वैश्या की जिंदगी दुनिया में बहुत दयनीय है! उनका जीवन एक ऐसे दलदल में फंस चुका है जहाँ से वापस आना अब करीब-करीब असफल सा लगता है! अपना जीवन चलाने और पैसे कमाने के लिए जो वैश्याएं अपना जिस्म कई बार निलाम करती हैं उनके जीवन में एक वो दौर भी आता है जब उनकी यौव’न ढलने लगती हैं!
जिसके चलते वो फिर अपना जीवन चलाने और पैसों के लिए मोहता’ज हो जाती हैं! ऐसे ही एक सेक्स वर्कर की दुखद कहानी आज हम आपको सुनाने जा रहे है जिसमें एक सेक्स वर्कर अपने धंधे के चलते पहले तो प्रेग्नेंट हो जाती है और फिर उसके बाद कुछ रुपयों के लिए डिलीवरी के आधे घंटे बाद ही अपने काम पर लौट जाती है! जहाँ उसके ग्राह’क उसका जो हाल करते हैं उसे देख आपकी रुह तक कांप जायेगी!
बच्चे को जन्म देते समय एक वैश्या किस प्रक्रिया से गुजरती है इसके अंदाजा ही लगाने से हमारी सांस फूल जाती है! लेकिन जरा सोचिए क्या होगा उस महिला का जो अपने बच्चे को जन्म देने के सिर्फ आधे घंटे बाद ही अपने धंधे पर लौट जाती है! जहाँ जिस्म के भूखे हैवा’न उसके साथ ऐसी हैवानियत दिखाते है जिसे देख कोई भी शर्म से पानी-पानी हो जाए! सेक्स वर्कर की मजबूरी को छोड़ उसके ग्राहक उसके साथ हैवानिय’त दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं! इस बात का खुलासा जब एक पुलिस कम्युनिटी सपॉर्ट ऑफिसर ने किया तो सबकी आँखों से आंसू निकल गए!
दरअसल, ब्रिटेन के हल्स हैजल रोड पर लगभग 40 सेक्स वर्कर्स रहती हैं! जिनके पास 17 साल से लेकर 80 साल तक के हजारों मर्द रोज आते है! वहां के फेयरबैंक्स ब्रिटेन पिछले 10 सालों से हालातों की मारी उन सभी सेक्स वर्कर्स की सहायता करते आए है! हाल ही में उन्होंने ही एक इंटरव्यू में उन सेक्स वर्कर्स की जिंदगी को सांझा करते हुए कहा कि “ये महिला रुपयों की मजबूरी के खातिर बच्चे को जन्म देकर आधे घंटे में ही काम पर वापस आ गई थी! ऐसी कई और भी महिलाएं हैं जो मानसिक बीमारियों के चलते रुपए कमाने में लगी हुई हैं!”
पढ़िएःशादी का गिफ्ट खोलते ही पत्नी की पूरी जिंदगी हुई तबाह, जानिए क्या था डिब्बे में ऐसा
उन्होंने सेक्स वर्कर की दर्दनाक कहानी विश्व से बताते हुए कहा कि इन महिलाओं की मजबूरी किसी ग्राहक को नहीं दिखाई देती है और वो मजबूरी का फायदा उठाते हैं! ऐसी ही इस महिला भी कहानी थी जिसने डिलीवरी के बाद किसी दर्द की चिंता न करते हुए आधे घंटे में धंधे पर वापस आ जाती है!
--Advertisement--