पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। ओपी सोनी को विजिलेंस टीम ने अरेस्ट किया है। ओपी सोनी कांग्रेस के एक बड़े नेता हैं। चन्नी सरकार के दौरान वे उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। इसके साथ साथ कैप्टन सरकार के दौरान उन्हें मंत्री भी बनाया गया था, किंतु 9 जुलाई को आमदनी से ज्यादा संपत्ति मामले में उन्हें अऱेस्ट किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश के बाद विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध इस वक्त पंजाब में आप सरकार मुहिम चला रही है। उसी के तहत ओपी सोनी की गिरफ्तारी हुई है।
दरअसल, जांच एजेंसियों को पता चला है कि साल दो हज़ार 16 से 2 हज़ार 22 के बीच में ओपी सोनी की संपत्ति से आय अधिक है। आंकड़े के मुताबिक 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2 हज़ार 22 तक पूर्व डिप्टी सीएम और उनके परिवार की आय ₹4,52,18,771 रही। वहीं असल आय की अगर आंकड़ा देखें तो ₹2,48,42,693 दर्ज किया गया।
विजिलेंस टीम के एक अधिकारी प्रवक्ता के अनुसार सोनी सिर्फ अपने लिए संपति नहीं कमाए बल्कि उन्हें कुछ सालों में अपनी पत्नी और बच्चों के नाम पर भी कई प्रोपर्टी खरीद डाली। सोनी ने अपने कार्यकाल के दौरान अपनी पत्नी सुमन सोनी और बेटे राघव सोनी के नाम पर संपत्तियां बनाई थी। विजिलेंस टीम के प्रवक्ता ने कहा कि जांच के बाद ओपी सोनी के विरूद्ध अमृतसर रेंज के पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 ए बी और 13 दो के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
--Advertisement--